भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही समेत दो दर्जन पर FIR
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना-
बगैर अनुमति रामनवमी जुलूस
निकालने पर विधायक पर FIR
बगैर अनुमति रामनवमी जुलूस निकालने के आरोप में विधायक भानु प्रताप शाही सहित 21 नामजद लोगो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। उक्त करवाई प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में की गयी है।आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की शाम लगभग सात बजे विधायक भानु प्रताप शाही के नेतृत्व में बिना अनुमति के लाठी-तलवार के साथ रामनवमी जुलूस निकाली जा रही है। बिना अनुमति निकाली जा रही जुलूस को थाना प्रभारी की ओर रोकने का प्रयास किया गया,बावजूद रामनवमी पूजा कमेटी की ओर से जबदस्ती जुलूस निकाला गया जो सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश एवं कोरोना गाइड लाइन का उलंघन है। उक्त आवेदन के आलोक में करवाई करते हुए पुलिस ने विधायक भानु प्रताप शाही , विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष,बलजीत सोनी तथा रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों रोहित कुमार सोनी,प्रियांशु कुमार ठाकुर, सुमित सिंह,शशि कुमार सहित 21 लोगो के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
मामले में भवनाथपुर के विधायक भानू प्रताप शाही ने आरोपों की निराधार बताया है।

Read Time:2 Minute, 4 Second