Read Time:44 Second
जिला ब्यूरो अरमान खान
पलामू//क्षेत्र के कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह के भाई छोटू सिंह ने पलामू पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के बाद से हमेशा फरार चल रहा था।। डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड का का मुख्य आरोपी है छोटू सिंह, छोटू सिंह से पूछताछ जारी है, हत्याकांड के बाद से अब तक था फरार, वही पुलिस का कहना है कि और मामलों की उलझी हुई गुत्थियां सुलझ सकती है,आगे की करवाई जारी है।
