ज़िला ब्यूरो अरमान खान
बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने सवालों को सुपरवाइजर के सामने रखा एवं हो रही परेशानियों से अवगत कराया।।
व्यवहार परिवर्तन के बारे में सुपरवाइजर कुमारी संध्या रानी से पूछने पर बताया कि सेविकाओं को बताया गया कि कैसे वह किसी के ख़राब आदतों को छोड़वा कर अपने आप में एक अच्छी आदतों को लागू कर सकते हैं उन्हें यह भी बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति आपके बिचार से सहमत नहीं हैं तो आप को हार नहीं माननी हैं, अपने गांव के जन प्रतिनिधियों के साथ उन्हें समझाने का प्रयत्न करें बार बार प्रयास करने से उनकेे बयवहार में परिवर्तन किया जा सकता है,,रोल प्ले के माध्यम से विडियो के माध्यम से उन्हें बताया गया है ताकि वे अपने गांव के लोगों को बता सकें जिससे ग्रामीणों को जागरूक किया जा सके।। बैठक के दौरान बैठक के दौरान प्रखंड के सभी पंचायत की सेविका उपस्थित थी
424 total views, 1 views today