पलामू में पकड़ा गया नाईट गार्ड लोकेंद्र का हत्यारा
नाईट गार्ड का हत्यारा बिहार के औरगांबाद जिला का निकला।
पलामू जिले के हरिहरगंज में रात्रि प्रहरी लोकेंद्र बहादुर को चाकू मारकर घायल करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि लोकेंद्र को चाकू मारने वाला अपराधी रंजय उर्फ रामजय सिंह पिता शिवनंदन सिंह कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोडीहा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से चाकू, टार्च, खून से सना फुलपैंट व गमछा बरामद किया गया है। उसने आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। मरने वाला व्यक्ति नेपाल के अच्छानु जिले का रहने वाला था। उसकी हत्या चाकू से मारकर की गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ युवक 6 वर्षों से हरिहरगंज में रह कर नाइट गार्ड का काम कर रहा था।

Read Time:1 Minute, 21 Second