गढ़वा ज़िला की खबर, कमांडर गाड़ी पलटा
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर कांडी मुख्य पथ पर सेल के पूर्व रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कमांडर गाड़ी अनियन्त्रित होकर पलट गई। पलटने से पिता, पुत्र व पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को समाजसेवी जितेंद्र पासवान ने अपने कार से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार आयुष चिकित्सक अभिनीत विस्वास व नीतीश भारती के द्वारा किया गया। दोनो घायल बच्चो को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर किया गया । घायलों में सिंदुरिया पँचायत के शिवनगरी निवासी 25 वर्षिय राजू अगरिया , पुत्र 5 वर्ष आनन्द कुमार, पुत्री छह वर्ष शारदा कुमारी घायल है। आनन्द व सारदा को गढ़वा रेफर किया गया है । उक्त कमांडर गाड़ी लखन भुइँया अरसली का बताया जा रहा है। शिवनगरी से तीनों लोग सवार होकर टाउनशिप किसी कार्य से आ रहे थे तीखे मोड़ पर कमांडर अनियन्त्रित होकर पलट गई ।
घटना की सूचना मिलने पर भवनाथपुर थाना के ए एस आई फिलिप्स टोपनो दल बल के साथ पहुंच कर गाड़ी को पुलिस कस्टरडी में ले लिया हैं।
396 total views, 1 views today