अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना टी-10 कास्को नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच जामा दो उच्च विद्यालय रमना के स्टेडियम में बुधवार के रात्रि को खेली गई |फाइनल मैच में बंशीधर नगर हाई स्कूल की टीम ने वन विभाग रमना की टीम को 13 रनों से पराजित कर कप और इनामी राशि पर कब्जा जमा लिया |पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमों नेता ताहीर अंसारी ने विजेता और उप विजेता को कप के साथ इनामी राशि प्रदान किया |इसके पहले टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंशीधर नगर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 106 रन बनाया |गोलू थापा ने सर्वाधिक 41 रन बनाया जबकि अमित कुमार 22 और आमिर ने 21 रनों की शानदार पारी खेली वही प्रतिद्वंदी टीम वन विभाग रमना की ओर से गेंदबाजी कर रहे जाॅकी ने 2 राज सिंह और संतोष ने एक -एक विकेट हासिल किया |107 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी वन विभाग रमना की टीम बेहतर मुकाबला करते हुए लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गई |वन विभाग रमना की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 93 रन पर सिमट गई |वन विभाग की ओर से मानिकचंद ने 43, सुमंत 24 और राज सिंह ने 10 रन जोड़ा |वही गेंदबाजी करते हुए गोलू थापा ने 3, पिंटू 2 और आमिर ने 1 विकेट प्राप्त किया |मैंच समाप्ति के बाद गोलू थापा को मैन ऑफ द मैच और मानिकचंद को मैन ऑफ द सिरिज के लिए चुना गया |मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह और सदस्यों ने मैच के अतिथि अनंत प्रताप देव और ताहीर अंसारी का स्वागत किया |मंच संचालन अजीत कुमार सोनी ने किया|इस अवसर पर निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह ,20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, मुक्तेश्वर पांडे, प्रदीप कुमार सिंह,झामुमो के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ,समाजसेवी अनुज कुमार चंद्रवंशी, रतन राज सिंह, बिरेंची पासवान, रोहित वर्मा, मुन्ना प्रसाद , गोपाल पासवान, सुनील गुप्ता , अमित सोनी सहित कई लोग मौजूद थे

Read Time:3 Minute, 12 Second