भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर बालू माफियाओं द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बरवारी गांव के नदियों से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर बालू का भंडारण किये जाने संबंधी खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने बाद भवनाथपुर अंचलाधिकारी रामा शंकर श्रीवास्तव के निर्देश पर गुरुवार को सीआई इंतखाब आलम, थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, एसआई सहदेव साह पुलिस बल के साथ बालू जमा किये गए स्थल पर पहुंचकर जाँच की.जाँच के दौरान पदाधिकारियों ने आदिवासी टोला स्थित मवि के समीप मुख्य पथ के किनारे बालू माफियाओं द्वारा बड़ी मात्रा में स्टॉक किये गए बालू को अवैध पाते हुए भंडारण स्थल को चिन्हित करते हुए किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त भंडारण बालू का उठाव किये जाने पर रोक लगा दिया गया है.
विदित है कि बरवारी गांव के नदियों से लगातार बालू का उत्खनन किये जाने का मामला सामने आते रहता है. बालू माफिया प्रशासन के भय से रात के अंधेरे में बरवारी गांव स्थित ढढरा नदी और आस पास के नदियों से बड़े पैमाने पर बालू का उत्खनन कर मुख्य पथ के किनारे इसका भंडारण किया जाता था. बालू का लगातार उत्खनन से गांव के नदी सूख चुकी है, और इनके अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है.
इस संबंध में सीआई इंतखाब आलम ने बताया कि बालू भंडारण की जाँच की गई है, जहाँ अवैध बालू की पुष्टि हुई है, जो आस पास के नदियों से उत्खनित कर जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि स्टॉक बालू को जब्त किया गया है, और इसमें संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्रवाई हेतु खनन विभाग को पत्राचार किया गया है.
Read Time:2 Minute, 30 Second