नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग- सह- अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर, श्री आलोक कुमार ने बताया है कि पंचायत निर्वाचन 2022 के निमित्त सभी प्रखंडों में प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारियों व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 23 अप्रैल एवं 24 अप्रैल 2022 को निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि दिनांक 23 अप्रैल को प्रखंड अंतर्गत सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों तथा 24 अप्रैल को प्रखंड अंतर्गत सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से सभी सरकारी कर्मी एवं संविदा कर्मीयों के प्रशिक्षण हेतु संपूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सभी सामग्री मास्टर ट्रेनरों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत प्रशिक्षण संबंधित प्रतिवेदन जैसे कि प्रशिक्षणार्थी की संख्या, प्रशिक्षण का फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ इत्यादि प्रशिक्षण कोषांग, गढ़वा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
821 total views, 2 views today