बम विस्फोट से महुआ चुनने गई महिला की मौत
लोहरदगा ज़िले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के बिछाए आईडी विस्फोट में एक महिला की जान चली गई । बुलबुल जंगल में नक्सलियों ने जगह-जगह पर लैंडमाइन बिछा रखा है।
जानकारी के अनुसार महिला जंगल में महुआ चुनने गई हुई थी। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
बता दें कि इसके पहले 12 अप्रैल को लातेहार थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत अंतर्गत कुड़पनी गांव में मंगलवार की दोपहर महुआ चुनने के दौरान प्रेशर बम की चपेट में आकर एक ग्रामीण महिला घायल हो गई है। विस्फोट में महिला का दाहिना पैर उड़ गया था।
इसके पूर्व इसी जंगल में फरवरी-मार्च में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन डबल बुल चलाया था। इस दौरान लैंडमाइन ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान जख्मी हुए थे।
428 total views, 1 views today