गढ़वा ब्यूरो#ARMAN
धुरकी प्रखंड के कांग्रेस नेता के आवास पर धुरकी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर संवाद सह कार्यसम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधन संबोधित करते जिला वरीय उपाध्यक्ष शैलेश चौबे के तत्वाधान में बैठक कि गई। जिसमें कांग्रेस जिला वरीय उपाध्यक्ष शैलेश चौबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी है जिसमें हम सभी कमेटी के लोग इसे और मजबूती से आगे लाने के लिए पार्टी के सभी दायित्व को समझे और पार्टी के आगे लाने के लिए हमारे प्रदेश के लोग काफी मेहनत और प्रयास कर रहे हैं, जिससे झारखंड में आने वाला समय में सरकार बना सकें वहीं श्री चौबे ने कहा कि हमारी सरकार गरीब के हित में काफी कार्य कर रही है और सभी योजना का लाभ दे रही है,साथ ही रुके हुए कार्य को अग्रसर कर रही है,इस दौरान विशेष बैठक में उपस्थित अब्दुल मन्नान अंसारी, ओमप्रकाश चौबे उर्फ (दिलु चौबे), अरविंद यादव,शकील अहमद, विमला देवी, इकरामुद्दीन अंसारी, मंसूर आलम, कोमल सिंह,आशिफ रजा के साथ काफी सदस्य उपस्थित थे।
957 total views, 1 views today