बंशीधर नगर आगामी 18 से 22 जून 2022 तक दिल्ली में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए मिलिनियम पब्लिक स्कूल श्री बंशीधर नगर के पूर्व छात्र आमिर रेयाज का चयन हुआ है। देश स्तरीय 6 सदस्यीय टीम में झारखंड राज्य के श्री बंशीधर नगर के मो आमिर रेयाज का चयन श्री बंशीधर नगर ही नहीं बल्कि गढ़वा जिले के साथ-साथ झारखंड राज्य के लिए गौरव की बात है। आमिर के चयन पर मिलिनियम पब्लिक स्कूल में काफी खुशी का माहौल है। निदेशक मुमताज राही ने कहा कि वर्तमान में आमिर रेयाज भारतीय साइकिलिंग प्रशिक्षण शिविर पटियाला में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण ले रहा है। वर्ष 2019 में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा साइकलिंग एसोसिएशन झारखंड के सहयोग से आमिर का चयन किया गया था। विगत 2 वर्षों से आमिर पटियाला में प्रशिक्षण पा रहा है। फिलहाल आमिर का चयन जूनियर साइकिलिंग भारतीय दल के प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है। विद्यालय की ओर से सेल्फ डिफेंस से मिलाजुला खेल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक को बुलाकर छात्र छात्राओं को विभिन्न खेलों की नई तकनीक की जानकारी दिलाई जाएगी। वर्ष 2016 से आज तक विद्यालय के खिलाड़ियों ने जिले के साथ-साथ राज्य को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। ओमप्रकाश कुमार मेहता, मोनीष केशरी, नूरैन अहमद ने राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है। चेयर पर्सन नूरजहां बेगम ने कहा कि विद्यालय से अनेकों होनहार खिलाड़ी निकले जो जिले एवं राज्य का सम्मान बढ़ाएं। उसके लिए नए सत्र में एक इनडोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। जहां बड़े-बड़े क्लबों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विभिन्न खेल के राष्ट्रीय प्रशिक्षकों को बुलाकर खेल की तकनीकी जानकारी दिलाई जाएगी। प्रधानाचार्य मो मंजूर राही ने कहा कि बॉक्सिंग में 25, वूसु में 32, किक बॉक्सिंग में 40, मिक्स बॉक्सिंग में 15, हाफ किडो में 10 मेडल विद्यालय के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया है।
612 total views, 1 views today