श्री बंशीधर नगर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को पंचायत समिति सदस्य पद का 47, मुखिया पद का 12 व वार्ड सदस्य पद का 39 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य पद के 30 महिला व 17 पुरुषों ने अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इसमें खरौंधी प्रखंड से 13, केतार प्रखंड से 4, भवनाथपुर प्रखंड से 4, श्री बंशीधर नगर प्रखंड से 7, विशुनपुरा प्रखंड से 3, रमुना प्रखंड से 5, सगमा प्रखंड से 1 व धुरकी प्रखंड से 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के 12 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अरुण कुमार मुंडा के समक्ष तथा वार्ड सदस्य पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक 39 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम के समक्ष दाखिल किया। इसमें मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कोलझिकी पंचायत से श्रवण प्रसाद, अजय प्रसाद गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक सुदर्शन राम उर्फ सोबरन चंद्रवंशी, कुंबा खुर्द पंचायत से रामानुज कुमार व पप्पू कुमार, पीपरडीह पंचायत से सुषमा देवी, कुशडंड पंचायत से कुमारी रेखा, गरबांध पंचायत से रीना देवी व सविता देवी, भोजपुर पंचायत से अनीता देवी व शिवपूजन उरांव तथा कधवन पंचायत से भरदुल गुप्ता का नाम शामिल है।
657 total views, 2 views today