गरीबी की बोझ तले एक गरीब की ऐसी कहानी जिसने अपने नवजात बच्चे को मजबूरन पैसों के लिए 5000 में बेच दिया। ममता की मूरत बनी मां अपने बच्चो का लालन-पालन करने में असमर्थ है। नवजात के साथ वह अपने 3 साल की बेटी बेटी को भी बेचने के लिए तैयार थी लेकिन लोगों के मना करने पर उसने ऐसा नहीं किया। महिला का नाम गुड़िया देवी है जिसके 9 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है जो दोनों बिहार के बिहटा में स्थित ईट भट्टे में काम करती है। उसकी 3 साल की एक बेटी है जो उसके साथ रहती है। गुड़िया टीवी से ग्रसित है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ दिन इलाज चलने के बाद वह अस्पताल से भाग गई। पति कबाड़ी का काम करता है जो कभी कभी अपने घर आता है। या दर्द भरा दास्तां कहीं और का नहीं बल्कि गुमला के अंबेडकर नगर की है। स्थानीय लोग और प्रशासन के द्वारा छोटी मोटी मदद तो कर देते हैं लेकिन पूर्णता मदद नहीं हो पा रही है। इस मामले में प्रशासन ने बेचे गए बच्चे की वापसी के भी निर्देश दिए हैं। ऐसी दर्द भरी दास्तां हमारे देश में न जाने कितने हैं जो इस तरह की मुसीबत से घिरे हुए है।
560 total views, 1 views today