गढ़वा ब्यूरो अरमान खान की रिपोर्ट
धुरकी।गढ़वा। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने माह ए रमजान के अंतिम जुमें पर हजारों रोजेदारों ने धुरकी मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण इलको मे शुक्रवार को अपने अपने मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की। अलविदा की नमाज धुरकी मस्जिद, सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई मस्जिदों में अलविदा का नमाज अदा की । मौलवी गयासुद्दीन साहब ने नमाज अदा कराई और मुस्लिम समाज को नमाज में रमजान से संबंधित जानकारी दी। पवित्र रमजान में रोजा न रखना बहुत बड़ा गुनाह है। रोजे की अहमियत इसलिए और अधिक है कि इसमें गरीब अमीर एक समान बराबर है और सबके लिए एक ही रास्ता बताया गया है।उन्होंने ने नमाज अदा कराने के बाद देश और मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रहे, इसके लिए दुआ मांगी। यहां पर हिन्दू मुस्लिम प्रेम बना रहे, इसके लिए भी दुआ की गई। अलविदा नमाज अदा करने वाले में कांग्रेश उपाध्यक्ष मोबिन अंसारी, कलाम अंसारी, खुर्शीद अंसारी,अब्बास अंसारी, इस्माइल अंसारी, शहादत अंसारी, रमजान अंसारी, इस्लाम अंसारी, अजमल अंसारी, रकीब अंसारी,अली हसन अंसारी, मशऊवर अंसारी, जमील अंसारी, सदर अली अब्बास अंसारी, पोस्ट मास्टर हाजी नईमउल हक अंसारी, बरकत अंसारी, मोहम्मद इस्माइल अंसारी, महबूब अंसारी, सहित बड़ी संख्या में रोजेदार अलविदा की नमाज अदा किए।
434 total views, 1 views today