Read Time:1 Minute, 15 Second
मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर
अंतिम व चौथे चरण के लिए प्रखंड कार्यालय मंझिआंव में प्रपत्र बितरण के दूसरे दिन मुखिया पद हेतु कुल 37 प्रत्याशियों ने नामाकन प्रपत्र खरीदा जिसमे महिला मुखिया प्रत्याशी 26 एवम 11 पुरुष प्रत्याशियों ने प्रपत्र खरीदा ।तो वहीं वार्ड पार्षद पद हेतु कुल 59 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा जिसमें वार्ड पार्षद महिला प्रत्याशी 36 एवं वार्ड पार्षद पुरुष महिला प्रत्याशी 23 प्रपत्र खरीदा। जिसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता एवम नीतीश कुमार भाष्कर, अंचल नाजिर प्रेम शंकर पाठक,,प्रखंड नाजिर उमेश कुमार रवि के द्वारा जानकारी दिया गया।
467 total views, 1 views today