पलामू एक्सप्रेस के इंजन में फंसा मिला एक अज्ञात युवक का शव।
पलामू एक्सप्रेस के इंजन में फंसा मिला व्यक्ति का शव
सीआईसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर सोमवार की अहले सुबह पटना से बरकाकाना जा रही डाउन पलामू एक्सप्रेस के इंजन के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने जान दे दी।मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है।
इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब पलामू एक्सप्रेस लातेहार स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस घटना के कारण पलामू एक्सप्रेस लातेहार स्टेशन में करीब 45 मिनट तक खड़ी रही। इधर आरपीएफ ने शव को कब्जे में ले लिया है।
एक्सप्रेस के गार्ड और चालक ने बताया कि बरवाडीह-छिपादोहर के बीच पोल संख्या 252/22 पर अचानक एक व्यक्ति ट्रैक पर आ गया। उस समय गाड़ी की स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जिसे रोक पाना संभव नहीं था। हर जगह सिंगल भी थ्रू मिला इसलिए नहीं देख सका। एक्सप्रेस के लातेहार स्टेशन पहुंचने पर काऊ कैचर में एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला।
इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चायें कर रहे हैं।
424 total views, 1 views today