पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड: पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप पंचायत से भावी BDC से प्रत्याशी प्रेम सागर सिंह 05 मई 2022 दिन बृहस्पतिवार को अपने सैकड़ों समर्थक के साथ सदर अनुमंडल कार्यालय मेदिनीनगर में नामांकन दाखिल किया। विदित हो कि प्रेम सागर सिंह वर्तमान में पांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं साथ हीं पूर्व में वार्ड सदस्य पद की सीट हासिल कर उपमुखिया के पद पर रहकर अपने पंचायत के प्रति अपने कर्तव्य में अहम भूमिका निभाने का कार्य किए हैं। मौके पर नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रेमसागर सिंह अर्थात पूर्व उपमुखिया ने कहा कि अपने समर्थको के निर्देश के बाद मैं अपने पंचायत के समुचित विकास के लिए पंचायत समिति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया हूं मेरा मकसद है कि अपने पंचायत क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अपने पंचायत तक पहुंचना मेरा पहला कर्तव्य होगा। मुझे उम्मीद है। जिस तरह से पंचायत वासी मुझे उपमुखिया बनाकर सेवा करने का मौका दिए उसी तरह मुझे फिर सेवा करने का मौका अवश्य देंगे।समस्त मुसीखाप पंचायत वासी के मैं सदा आभारी हूं।
326 total views, 1 views today