Read Time:1 Minute, 15 Second
प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया कीटनाशक दवा। इलाज के लिए ले जाने दौरान युवक की हुई मौत। बड़ी खबर गढ़वा जिला के मेराल प्रखंड से आई है । जहां 20 वर्षीय युवक सचिन कुमार चंद्रवंशी पिता सत्येंद्र चंद्रवंशी ने कीटनाशक दवा खा कर अपनी जीवन समाप्त कर ली। खबर प्रखंड के ओखरगाढ़ा पंचायत की है। बताया जाता है कि युवक का प्रेम प्रसंग पिछले 2 साल से गांव के ही युवती के साथ चल रहा था। घटना के वक्त युवक-युवती दोनों एक ही साथ थे। एक ही गांव के होने की कारण शादी में कठिनाइयां आ रही थी । इसी कारण युवक ने कीटनाशक दवा खा लिया । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस युवती को अपने साथ ले गए और पुछताछ कर रहे है । इलाज के लिए रिम्स ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई।
