घर में चल रही थी चचेरे भाई के शादी की तैयारी
विवाह की तैयारी में लगा था युवक
शादी की चल रही थी तैयारी और हो गई भाई की मौत
किसी काम को लेकर बंशीधर नगर से भवनाथपुर जा रहा था युवक इसी क्रम में बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया , युवक की हुई मौत
ख़बर गढ़वा जिला के बंशीधर नगर से आई है.. घर में बज रही थी शहनाई , सजा हुआ था घर और पल भर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
नगर उंटारी भवनाथपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के नेपाल खो में गुरुवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बारोडीह गांव निवासी जगदीश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र विमलेश पासवान के रूप में उसके स्वजनों ने किया। विमलेश श्री बंशीधर नगर से अपनी बाइक से भवनाथपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में नेपाल खो में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में विमलेश की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। स्वजनों के चीख-पुकार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। स्वजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के पिता जगदीश पासवान ने बताया कि घर में भतीजे की शादी है। सुबह विमलेश मंडप के लिए लकड़ी, बांस आदि लाया था। दोपहर में विमलेश घर से यह कहकर निकला था कि अपने दोस्त के घर कोल्हुआ जा रहा हूं। पर वह नेपाल को कैसे पहुंच गया इसकी जानकारी नहीं है। अब घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई।
Read Time:2 Minute, 31 Second
