बंशीधर नगर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने रविवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को पदाधिकारियों संग डिस्पैच सेंटर, कलेक्शन सेंटर व स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण में आगामी 24 मई को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी आठ प्रखंड में मतदान संपन्न होना है। पंचायत चुनाव को लेकर शंकर प्रताप देव इंटर सह डिग्री महाविद्यालय स्थित मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेंटर तथा जमा दो उच्च विद्यालय स्थित कलेक्शन सेंटर व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिस्पैच सेंटर, कलेक्शन सेंटर व स्ट्रांग रूम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह कमर कसकर तैयार है। चुनाव की तैयारियों में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। डिस्पैच सेंटर से किस-किस रूट से मतदान सामग्री के साथ मतदान कर्मियों को लेकर वाहन रवाना होंगे तथा चुनाव में कितने वाहनों की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार ने लिया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम, निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अरुण कुमार मुंडा सहित अनुमंडल के सभी आठ प्रखंड के सभी निर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे।
