शादी के बाद ससुराल विदा होने के बजाय दुल्हन सीधे परीक्षा हॉल चली गयी. यह दिलचस्प मामला गिरिडीह के बगोदर प्रखंड का है.
शादी के बाद ससुराल विदा होने के बजाय दुल्हन सीधे परीक्षा हॉल चली गयी.
दुल्हन इंटर की छात्रा है. इस समय उसकी परीक्षा चल रही थी। नई नवेली दुल्हन बनी छात्रा विवाह मंडप से सीधे बगोदर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल पहुंची. सजी-धजी कार से दूल्हा दुल्हन को लेकर जैसे ही स्कूल गेट पहुंचा, वहां मौजूद हर कोई यह देखकर हैरान था.
दरअसल दुल्हन शीतल कुमारी की इंटर की परीक्षा थी. दुल्हन बनी शीतल परीक्षा दे रही थी और बाहर उसका दूल्हा इंतजार कर रहा था. दुल्हन जब परीक्षा केंद्र पहुंची तो परीक्षा हॉल में भी उसे देख परीक्षार्थी हैरान थे. परीक्षा केंद्र के बाहर करीब ढाई घंटे तक दूल्हा कार में बैठकर दुल्हन का इंतजार करता रहा. परीक्षा खत्म होते ही दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेकर अपने घर पहुंचा.
कोडरमा जिला के तिलैया निवासी कैलाश साव के पुत्र सपन कुमार के साथ कांटीडैम मंदिर परिसर में सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब विवाह संपन्न हुआ। इधर शीतल कुमारी का सोमवार दोपहर दो बजे से 11वीं का इक्जाम था। ऐसे में शादी के सात फेरे लेने के बाद वह मंडप से निकलकर अपने पति के साथ सीधा परीक्षा केंद्र पहुंची और यहां अपनी 11वीं की परीक्षा लिखी और फिर पति के साथ ससुराल के लिए चल दी।
वहीं परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि विवाह के बाद एक नए जीवन की शुरुआत होती है. यह पल भी यादगार और अविस्मरणीय रहेगा. इसलिए हमने विदाई के बाद घर जाने से पहले परीक्षा देना जरूरी समझा.
Read Time:2 Minute, 32 Second
