मौसा द्वारा दुष्कर्म किए जाने से आहत पीड़ित लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह आरोप लड़की के पिता ने अपने साढ़ू पर लगाया है।
गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड से पिता समान मौसा द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है,
मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बरवाबांध गाँव का है। मृतका के पिता तपन राम ने बताया कि रविवार के सुबह वह गाँव में ही मजदूरी करने चला गया था, तथा उसकी पत्नी व बेटा बीड़ी पत्ता तोड़ने जंगल गए हुए थे। मजदूरी कर जब वापस घर आया तो देखा कि उसकी 12 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती के पिता ने यह भी बताया कि मेरी पुत्री सोनी कुमारी पिछले आठ माह पूर्व डायन बिसाही के कारण बिमार रहती थी, तब झगराखांड निवासी मेरे साढू प्रयाग राम उसे ठीक करने का वादा देकर अपने घर ले गए थे। जब मेरी बेटी घर लौटी तो उसने बताई कि झाड़फूंक के नाम पर मौसा मेरे साथ दुष्कर्म किये है। वह दुष्कर्म जैसी घटना से इतना आहत हो गई थी, कि रविवार को घर में अकेला पाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर जानकारी मिलते ही भवनाथपुर पुलिस मृतका के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
Read Time:1 Minute, 53 Second
