Read Time:1 Minute, 19 Second
भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आरंभ.
पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट ।
पलामू:पांच दिवसीय कार्यक्रम ,राम जानकी मंदिर
करमडीह में भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आरंभ किया गया ,यह कार्यक्रम,बिहार राज्य के जिला गया से चलकर आए स्वामी वंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में किया जाएगा, यह कार्यक्रम 16, मई 2022,से20, मई 2022 तक चलेगा,वही मंदिर का स्थापना 1949में बाबू रुधारी सिंह के द्वारा किया गया था तबसे आज तक पूजा होते आ रहा है,वही मुख्य यजमान के रूप में संजय सिंह व सुमन देवी, आचार्य नंदकिशोर शास्त्री, माधो नारायण शास्त्री ,सतीश पाण्डेय,ये सारा कार्यक्रम जगतगुरु वंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में किया जा रहा है।
