0 0
Share
Read Time:3 Minute, 21 Second



झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित  जेपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय, गढ़वा के पूर्ववर्ती छात्र प्रभात कुमार बेक का चयन हुआ। ज्ञातव्य हो कि जेपीएससी की परीक्षा में इस वर्ष राज्य के लगभग चार लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से महज 252 को ही सफलता हाथ लगी। चयनित अभ्यर्थियों को राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा और अन्य कई पद आवंटित किए गए।

प्रभात के अलावा नवोदय विद्यालय, बोकारो की ही छात्रा सावित्री प्रसाद ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया, जो पूरे नवोदय परिवार के लिए बेहद गर्व की बात है।
प्रभात कुमार से पहले जवाहर नवोदय विद्यालय, गढ़वा से चंचला कुमारी का चयन छठवीं जेपीएससी में हुआ था।
प्रभात कुमार बेक की बात की जाए तो इन्होंने 214वां स्थान प्राप्त करके पूरे गढ़वा जिले और जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रभात मूलतः डाल्टनगंज के निवासी हैं और उन्होंने नवोदय विद्यालय, गढ़वा में 2001 से 2006 तक पढ़ाई की थी, तत्पश्चात स्नातक नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से करने के बाद वर्तमान में सिमडेगा जिले में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। इस महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत रहते हुए भी सफलता अर्जित करना उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचय देता है। तैयारी के दौरान अभ्यर्थियों को वैश्विक महामारी कोरोना से भी जूझना पड़ा। इस दौरान प्रभात ने जनसेवा के अपने कार्यों से जुड़े रहने के साथ ही साथ ऑनलाइन माध्यमों से अपनी पढ़ाई जारी रखी।

वे मानते हैं कि उनकी इस सफलता में नवोदय विद्यालय, गढ़वा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिस संस्थान से उन्हें कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा मिली। उनका झारखंड लोक सेवा की परीक्षा उतीर्ण कर सर्वश्रेष्ठ तहसील हासिल करना इसी तथ्य को रेखांकित करता है। उन्होंने यह बताया कि नवोदय ने ही उन्हें बचपन से कृतज्ञ रहना सिखाया जिससे उन्हें निरंतर अपने जीवन में सफलता और अलग पहचान मिली।

प्रभात कुमार बेक झारखंड लोक सेवा आयोग में चयनित होने वाले जनवि गढ़वा के दूसरे विद्यार्थी है। प्रभात अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को देते हैं जिन्होंने यहां तक पहुंचने में उनकी हरसंभव मदद की।

 1,077 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *