मेराल से राजकुमार साह की रिपोर्ट
मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम तेनार में मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल में कचरा एवं रूम में बच्चे के जगह भूसा रखा देख ग्रामीणों को मास्टर के खिलाफ आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे तेनार मिडिल स्कूल में एवं हाई स्कूल में टीचर आते हैं और अंगूठा लगाकर चले जाते हैं कोई ठीक दारी करता है तो कोई नेतागिरी करते हैं हमारे तेनार ग्राम में शिक्षा चौपट हो चुका है जोकि गुरुजी लोग बच्चे को शिक्षा न दे कर के अपना कुर्सी पर बैठ के मोबाइल जलाते रहते हैं और अगल बगल के लोग यहां बैल बकरी सब बांधते हैं फिर भी प्रधानाध्यापक किसी को नहीं बोलते हैं जिसमें स्कूल परिसर की स्थिति खतरे में है यहां गुरुजी का बचा के प्रति कोई ख्याल नहीं रहता है शिक्षा में बहुत लापरवाही है जब ग्रामीण लोग पूछते हैं कि क्यों कमरा बंद है तो बोलते हैं कि बचा नहीं है जिसके चलते बंद रखा गया है जब चाबी मांगे और रूम खोले तो उसमे भूसा रखा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां का स्कूल का स्थिति बहुत खराब है जोकि अगल-बगल भी रूम में भी कचरा भरा हुआ है। ग्रामीण शिव कुमार प्रजापति आशीष कुमार ठाकुर दिनेश कुमार राम सतनारायण विश्वकर्मा रंगीला प्रसाद गुप्ता कमलेश ठाकुर राजू गुप्ता दीपक गुप्ता भारदुल कुमार रवि आलोक प्रसाद गुप्ता राहुल प्रसाद गुप्ता दयानंद ठाकुर वार्ड सदस्य लालमणि प्रजापति वार्ड सदस्य इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे
1,362 total views, 1 views today