श्री बंशीधर नगर-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर उंटारी का 22 वाँ अंचल सम्मेलन रविवार को चेचरिया में प्रारम्भ हो गया है.सम्मेलन देर रात सम्पन्न होगा.सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के झंडोतोलन के बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य का0 के0 ड़ी0 सिंह ने कहा कि-आज हम सब तकनीक युग मे जी रहे हैं. आजादी से अब तक भारत का क्रमिक विकास हुआ है. लालझण्डा व दूसरे जनवादी व धर्मनिरपेक्ष ताकतों ने समाज को बदलने की दिशा में काम किया है.दलित आदिवासी से लेकर अल्पसंख्यकों को भी मान सम्मान दिलाने का कार्य किया है,लेकिन आज पूंजीवादी और कारपोरेट पक्षी सरकार के कारण देश गम्भीर संकट के दौर से गुजर रहा है.केंद्र की भाजपा सरकार अपने धार्मिक एजेंडों को आगे कर रखा है.उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान पर है,पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे है.खाने पीने की चीजें महंगी हो रही है,स्कूल का फीस बढ़ रहा है. अस्पताल में गरीब खेत व गहना बेचकर इलाज के लिए मजबूर हैं लेकिन ज्ञानवापी और अन्य मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाकर महंगाई के मुद्दे को धार्मिक मुद्दा में बदल दिया गया है.उन्होंने कहा कि देश मे धार्मिक झगड़े हो रहे हैं लेकिन खेत के लिए सिंचाई की व्यवस्था, खाद बीज सस्ते दर पर मिले, चावल,दाल,तेल,साबुन की बात नही हो रही है.उन्होंने कहा कि इसी धार्मिक झगड़े में हमारा झारखंड भी 10 जून को देश मे बदनाम हो गया.उन्होंने कहा कि झारखंड के अधिकतर लोग धर्मनिरपेक्ष व शांति पसंद है लेकिन उन्हें भी साम्प्रदायिक बनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार व उनके मंत्री और पीछे से एजेंडा लागू करने वाला आरएस एस भी लोकतंत्र पर हमला बोल रहा है.इस बात को हम सबको समझना होगा.अभी हमे देश की हिफाजत करना है.उन्होंने कहा कि देश मे पार्टियों के बीच सैद्धान्तिकता का अभाव है.कांग्रेस,कम्युनिस्ट व समाजवादी पार्टी में वैचारिक क्रांति नही हो पा रहा है.उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी पर बड़ा दायित्व है,हमे वैचारिक क्रांति की पहल करना होगा. सैद्धांतिक बहस की रोशनी में आदिवासी,दलितों,मजदूर किसानों को बंचित अधिकारों को दिलाना होगा.गांव के स्कूल,अस्पताल, खेल के मैदान को जोड़ना होगा.महंगाई के खिलाफ आगे आना होगा.उन्होंने कहा कि अभी झारखंड की सरकार को गिराने का प्रयास हो रहा है,सरकार के खिलाफ तरह तरह की अफवाहें फैलाई जाती है.पार्टी को सजग होकर इसे वैचारिक मुद्दा बनाना होगा.उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विस्थापन, पुनर्वास की लड़ाई लड़ती रही है.आज भरष्टाचार व महंगाई के खिलाफ हमारी लड़ाई है.उन्होंने कहा कि देश से भाजपा जैसे ताकतों को वगैर हटाये हम मजदूर किसानों और देश को नही बचा सकते.उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में मजदूरों ने दिल्ली,मुंबई को पैदल चलकर माप दिया अब उन्हें संसद पर अधिकार की लड़ाई लड़ना है.सम्मेलन में विभिन्न शाखाओं से चुने 45 प्रतिनिधि शामिल है.उदघाटन सत्र के बाद सांगठिक सत्र जारी है.सम्मेलन में मुख्यरूप से जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला,राजकुमार राम,खलील खान,गोपाल यादव,इसहाक अंसारी,श्री राम,फुलमोहम्मद अंसारी,रामनाथ उरांव,विद्या पासवान,संगीता देवी,मूर्ति कुँवर,नगीना पासवान,कृष्णा प्रसाद गुप्ता,मदन राम,द्वारिका राम सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.सम्मेलन रामनाथ उरांव व मदन राम की अध्यक्षता में चल रहा है.
464 total views, 1 views today