Read Time:46 Second
उटारी रोड पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू उटारी रोड प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रमुख और साथ में सभी पंचायत के मुखिया के साथ में बैठक किये और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और सभी को साथ में बैठक हुई और सभी को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए बात हुई और मुरमा खुर्द पंचायत के मुखिया राम बचन बैठा ने उटारी प्रखंड के प्रमुख अल्का देवी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किये।