अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के स्थानांतरित शाखा प्रबंधक अमित कुमार को समारोह पूर्वक विदाई दी गयी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने कहा कि अमित कुमार ने अपने कार्यकाल में बैंक के ग्राहकों को बेहतर सेवा देने की हरसंभव कोशिश की है। इनके प्रयास से बैंक के प्रति ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है। निवर्तमान शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि वे यहां के लोगो से मिले सहयोग और स्नेह को कभी नही भुला पायेंगे।नवनियुक्त शाखा प्रबंधक धनंजय शर्मा ने कहा कि वे भी अमित कुमार की तरह लोगो का विश्वास जितने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन पुष्कर पांडेय ने किया जबकि मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक निशा कुमारी,कार्यालय सहायक आलोक सिंह,अरुण ठाकुर,राधेश्याम गुप्ता,दीपक सिंह,अमित सिंह,उपेंद्र यादव,अनिल सोनी सुनील गुप्ता,धनंजय गुप्ता दीपक सोनी सहित कई बैंककर्मी, व्यवसायी और प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

Read Time:1 Minute, 39 Second