केतार प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पीएम किसान व बिरसा किसानों के बीच केसीसी का लाभ लेने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, प्रमुख चंद्रावती देवी, उपप्रमुख शंभू सिंह, केतार प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, केतार प्रखंड के सभी बीएलओ,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आदि ने दीप जलाकर किया। शिविर में विभिन्न बैंकों के अधिकारी का नही हुआ था उपस्थिती। वही किसानों के बीच बीडीओ मुकेश मछुआ ने केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया। साथ ही केसीसी ऋण लेने व भुगतान की पूरी प्रक्रिया को विस्तृत रूप से किसानों को बताया। साथ ही केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा किया गया। बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि ऋण लेकर कृषि कार्य करें और समय पर इसका भुगतान संबंधित बैंक को अवश्य करें। सरकार की ओर से दी जा रही ऋण का लाभ सभी किसान उठाएं। मौके पर अंचल अधिकारी मेघन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ, अंचल निरीक्षक, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी, किसान मित्र, हेमन्त पाठक, केतार पंचायत मुखिया प्रमोद कुमार, पाचाडुमर पंचायत मुखिया श्यामसुंदर बैठा, परती कुश्वानी पंचायत मुखिया मुन्नी देवी, बलिगढ़ पंचायत मुखिया ललीता देवी, मुकुन्दपुर पंचायत मुखिया मुंगा साह, परसोडीह पंचायत मुखिया बसंती देवी, लोहरगडा पंचायत मुखिया नीलम देवी, रामप्रसाद कमलापुरी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 25 Second
