अपनी शादी का कार्ड बाटने निकला था युवक
सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत
जिस घर में बजनी थी ढोल नगाड़े
उस घर में छाया मातम
घर का इकलौता बेटा अपने मां बाप का एकमात्र सहारा जिसकी होनी थी 27 जून को शादी। अपनी शादी के 3 दिन पहले इस दुनिया को छोड़ चला गया।
हृदय विदारक घटना झाटखंड के रांची से आई है। मां पिता का रो रो बुरा हाल है।
राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में नामकुम-केतारी बगान सड़क पर हुई स्कूटी एवं बाइक सवार की टक्कर में स्कूटी सवार कृष्णा नायक उम्र 28 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के क्रम में कृष्णा नायक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नायक एकलौता बेटा था। उसकी पूर्व में शादी हुई थी परंतु तलाक हो गया था। कृष्णा की दोबारा आने वाले सोमवार को शादी होने वाली थी। जिसका निमंत्रण कार्ड बांटने दोस्तों के पास नामकुम गया था। जहां से लौटने के क्रम में केतारी बगान रोड में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी जिसमें बाइक सवार कालीनगर निवासी दो युवक एवं कृष्णा काफी दूर तक घसीटते चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को नामकुम सीएचसी ले गई, जहां से बेहतर इलाज के लिए कृष्णा के परिजन राज अस्पताल ले गए जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं बाईक सवार दोनों घायल ख़तरे से बाहर है। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
Read Time:2 Minute, 10 Second
