खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा)खरौंधी प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख आभा रानी एवं बीडीओ गणेश महतो सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप दे दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर के जिला प्रभारी अजय कुमार दास ने विस्तार पूर्वक केसीसी के बारे में लाभुकों को बताया।कार्यक्रम में बीडीओ गणेश महतो प्रमुख आभा रानी द्वारा 25 किसान लाभुकों स्वीकृत चेक पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ गणेश महतो ने कहा कि यह योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना है। छोटे किसानों के लिए काफी लाभदायक है। प्रमुख आभा रानी ने कहा कि इस योजना से किसानों की फसल उत्पाद बढ़ाकर आय में वृद्धि किया जा सकता है। किसान फसलों के बीज सही समय पर बुआई के साथ कर बेहतर फसल उत्पादन कर सकते है।योग्य लाभुक किसान अधिक से अधिक आवेदन करें आपसबों को केसीसी स्वीकृत कराकर आपको लाभ दिलाने का कार्य करूँगी।बिससूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कहा की हेमंत सोरेन जी की सरकार किसानों के प्रति काफी चिंतित हैं आपकी आय कैसे बढ़े इसके लिये आप समय पर खाद बीज सही समय पर खरीद सकें।कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की सोच है की अधिक से अधिक किसान केसीसी का लाभ लेकर अपनी आय की श्रोत को अच्छा कर बेहतर जीवन यापन कर सकें।शिविर में 139 लाभुकों ने अपना आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा किया है। इस मौके पर उपप्रमुख देवदत्त प्रसादविधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास, मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा,,मुखिया स्वेता देवी,प्रमोद राम रामगहण मेहता, बीडीसी देवबंश गुप्ता, शिवकुमार प्रसाद यादव,उदय अलबेला, कृष्णा गुप्ता ,विनोद सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार,बीटीएम जगरनाथ राम,जनसेवक बिनोद पासवान,सहित सभी प्रखंड कर्मी,जनप्रतिनिधि व सैकड़ो लाभुक उपस्थित थे।
528 total views, 1 views today