।*
*खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट*
खरौंधी-: खरौंधी थाना अंतर्गत सिसरी पंचायत के ग्राम बैतरी माहोढ़ई में सचितानंद सिंह के 7 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी को विषैले सर्प के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर में खेल रही थी कि अचानक विषैले सर्प आकर बच्ची को डंस लिया वह चिल्लाते हुए अपनी मां को बताई आनन फानन में इलाज के लिए उसे बंशिधर नगर अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया गया डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर बच्ची को शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सर्प को खोजबीन करने लगे । खोजबीन के दौरान शर्प मिला उसे काफी देर तक मछरदानी में बांध कर रखा गया बाद में उसे मार डाला गया। जानकारी पाकर खरौंधी थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया ।वही बच्ची को हिंदू रिती रिवाज के अनुसार बच्ची को अंतिम संस्कार किया गया। घाटना का सूचना पाकर सिसरी पंचायत के मुखिया स्वेता देवी उदय अलवेला सहिता कई लोग पहुंच कर दुखी परिवार को संतावना दिए।
528 total views, 1 views today