Read Time:1 Minute, 5 Second
पलामू जिला के उटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरमा खुर्द एवं मुरमा कला के टोला केवाल और मुरमा खुर्द गांव और फेकनडीह टोला में अवैध शराब भट्टी ध्वस्त किया गया।
पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पलामू जिला के उटारी थाना के थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया की अवैध तरीके से सारा भाटी चलाने वालों की अब खैर नहीं है। अवैध रूप से संचालित कर रहे शराब भट्टी को छापेमारी के दौरान कई गांवों को छापेमारी के अभियान में महुआ शराब जप्त कर उसे ध्वस्त कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताये कि कोई भी शराब बनाने वाले व्यक्ति अगर शराब बनाते पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई किया जाऐगा।
