झारखंड में अब गैंग-गुर्गों की खैर नहीं, ATS ने रांची में श्रीवास्तव गिरोह के गुर्गे को 32 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार। झारखण्ड एटीएस द्वारा संगठित अपराध के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ लगातार नकेल कसी जा रही है. शनिवार को एटीएस को बड़ी सफलता मिली. एटीएस की टीम ने श्रीवास्तव गिरोह के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया.
4 फरवरी को गिरोह के अहम गुर्गे संदीप प्रसाद उर्फ अविनाश उर्फ विनोद उर्फ आशीष उर्फ प्रमोद को रातु थाना क्षेत्र के चटकपुर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर ATS ने रातु चटकपुर स्थित उसके घर से रंगदारी के रूप में वसूले गये 32 लाख रुपये जब्त किये. 05 मोबाइल फोन, 01 राउटर एवं 02 एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये.
एटीएस की गिरफ्त में आया संदीप पूर्व में अमन साहू गिरोह के लिए काम करता. बाद में संदीप अमन श्रीवास्तव के संपर्क में आया और फिर उसके लिए काम करने लगा.
493 total views, 1 views today