1 0
Share
Read Time:3 Minute, 24 Second

*

खरौंधी से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट

खरौंधी -: प्रखंड अंतर्गत सोमवार को अरंगी पंचायत के दर्जनों किसानों ने बाजार में स्थित मेहता दुकान से नकली धान तथा मक्का का बीज बेचे जाने से नाराज होकर किसानो ने दुकान के समीप हंगामा किया। साथ ही किसानों ने इसकी सूचना अरंगी मुखिया फुलकुमारी देवी, बिस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक को दिया। 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक तथा पूर्व अरंगी पंचायत का मुखिया शिवकुमार यादव तथा श्यामसुंदर राम ने पहुंचकर किसानो की समस्या सुनी। मुन्ना साव, सतवंत कुमार पासवान, रामपति कुंवर, उपेंद्र कुशवाहा, मुखदेव पासवान, संतोष चौधरी, देवेंद्र राम, लल्लू पासवान सहित दर्जनों किसानों ने एक समूह में कहा कुछ दिन पूर्व हमलोग मेहता बीज भंडार से धान व मक्का का बीज खरीदारी किए थे। उसी बीज को खेतों में बो दिए, कुछ दिनों के पश्चात हमलोग देखे तो खेतो में उसका जर्मिनेश अच्छा नहीं थे। खेतों में अवश्यकता से काफी कम पौधे ही उगे थे। इसी से हम लोगों को आभास हुआ कि दुकानदार हमलोगो को नकली बीज दे दिया है। 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने इसकी सूचना खरौंधी बीडीओ गणेश महतो, श्रीवंशीधार एसडीओ आलोक कुमार तथा कृषि पदाधिकारी गढ़वा रामाश्रय राम को दिया। बीडीओ गणेश महतो ने इस मामले की जांच के लिए प्रभारी कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार तथा बीटीएम जगरनाथ राम को भेजा। कुछ देर बाद स्वयं बीडीओ गणेश महतो अरंगी पहुंचकर जायजा लिया तथा किसानो की समस्या सुनी। इसके पश्चात कुछ देर के लिए दुकान को बंद करा दिया। साथ ही इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी रामाश्रय राम को दिया। समाचार लिखे जाने तक कृषि पदाधिकारी नहीं आ सके थे।
1. मेहता बीज भंडार के संचालक ने बताया कि किसानो का आरोप गलत है, मुझे एक साजिश के तहत फसाया जा रहा है। मेरे दुकान से बायर तथा कंचन कंपनी का ओरिजनल बीज की बिक्री की गई है। जिसका बिल भी मेरे पास है।सुधीर मेहता दुकानदार
2. किसानो की समस्याओं को सुनते हुए दुकान की जांच की गई है। दुकान से बीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा। साथ ही इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है।

गणेश महतो
बीडीओ खरौंधी

 337 total views,  1 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *