Read Time:48 Second
बंशीधर नगर (गढ़वा):- गढ़वा जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र देकर राजकीय आयुष औषधालय संचालन के लिए भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा है कि निदेशक आयुष झारखंड रांची के निर्देशानुसार सरकारी भवन उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है। आयुष औषधालय सीएचसी/पीएचसी के अंतर्गत आयुष एचडब्ल्यूसी संचालन के लिए भवन की आवश्यकता है। पत्र की प्रति उपायुक्त गढ़वा को भी देकर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
307 total views, 1 views today