संवाददाता अरमान खान
धुरकी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड प्रमुख का कार्यकाल का उदघाटन फीता काट कर जिप अध्यक्षा शांति देवी व प्रखंड प्रमुख शांति देवी एवं झामुमो नेता ताहिर अंसारी समाज सेवी दिपक प्रताप देव बीस सूत्री अध्यक्ष ओवैदुल्लह हक अंसारी जिप सदस्य सुनीता कुमारी एवं भवनाथपुर व वंशीधर नगर के जिप सदस्य ने संयुक्त रूप से किया.इसके पुर्व प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य अतिथि झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 7 वर्षों के बाद पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ. जिससे नए-नए प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए हैं. उनकी जिम्मेवारी है कि अपने-अपने पंचायतों को विकास की पहिया आगे बढ़ाएं इसके लिए सरकार के द्वारा प्रखंड प्रमुख को प्रखंड मुख्यालय में कार्यालय आवंटित किया गया है. ताकि जनप्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय में आकर जनता का दायित्व का निर्वाह करें. उन्होंने कहा कि विकास कार्य तेजी से हो इसके लिए गढ़वा के विधायक सह सुबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर सभी जनप्रतिनिधि को पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. वही सरकार भी विकास के लिए आगे हाथ बढ़ा रही है.गढव जिला जिप अध्यक्षा शांति देवी ने कहा कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि आपसी संबंध बनाकर काम करें अगर विकास में कोई बाधा पहुंच रहा है तो हम लोगों से कहें हम लोग हर समय जनप्रतिनिधियों का सहयोग करने के लिए तैयार हैं. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें. समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने कहा कि धुरकी प्रखंड अति पिछड़ा प्रखंड है यह आंदोलन का प्रखंड रहा है. यहां विकास करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर काम करेंगे.वही बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की 2 पहियों में एक पहिया विकास के लिए जनप्रतिनिधि होते हैं. जनप्रतिनिधि के सहयोग से ही सरकार की दोनों पहिया आगे बढ़ती है दोनों कहीं जब ठीक होते हैं तो स्वता विकास की गति भी आगे बढ़ती है.मौके पर अनरूध गुप्ता पुर पंचायत समिति सदस्य रामदेनी प्रसाद गुप्ता बिलाल अंसारी जाबिर अंसारी अनूप कुमार केला में सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
