Read Time:46 Second
चपरी पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार चौबे ने केतार चतुर्भुजी मंदिर में दर्शन कर पंचायत वासियों के लिए सुख शांति की कामना
गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड के चपरी पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार चौबे ने चतुर्भुजी मंदिर केतार दर्शन करते हुए कहा की यहां आने से आपको सारी मनोकामना पूर्ण होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मुखिया बनाने के बाद पहली बार हम आए और अपने ओर से समस्त पंचायत वासियों के लिए अमन चैन और सुखसमृद्धि मांगा।
368 total views, 1 views today