अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना – मध्य विद्यालय गमहरिया के 299 बच्चों के बीच कुल दो लाख इक्कीस हजार सात सौ पच्चीस रुपया प्रतिपूर्ति राशि का वितरण सोमवार को किया गया।सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ,मुखिया पनपाती देवी,उपमुखिया मुखलाल यादव एवं समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खाता रहित एवं 60 प्रतिशत उपस्थिति वाले चिन्हित विद्यार्थियों के बीच राशि का वितरण किया । जानकारी देते हुए हेडमास्टर उमेश प्रसाद कर्ण ने बताया कि प्रथम चरण में अक्टूबर 20 से मार्च 21तक के कुल 134 दिनों का प्रतिपूर्ति राशि का वितरण किया जा रहा है।जिसमे कक्षा एक से पांच तक के 231 विद्यार्थियों के बीच 665 रुपया प्रति बच्चा की दर से एक लाख तिरपन हजार 841रुपया एवं कक्षा छह से आठ के 68 विद्याथियों के बीच 998 रुपया प्रति बच्चा की दर से 67 हजार आठ सौ चौरासी रुपया शामिल है। साथ ही उन्होंने बताया कि शेष दो चरणों की राशि शीघ्र ही निकासी के उपरांत वितरित कर दी जायेगी।मौके पर नीरज सिंह , जयसवंत पासवान,वार्ड सदस्य उमेश राम,एसएमसी अध्यक्ष अमरेंद्र प्रजापति,संयोजिका सन्ध्या देवी,शिक्षक सन्तोष कुमार,विष्णुदेव मांझी,रामचन्द्र सिंह,फुलेंद्र सिंह,पवन सिंह,संजय राम,अजय यादव,अजित कुमार,मुकेश कुमार,बेबी देवी,सुकन्ति देवी,रामकुमार प्रजापति,संजय यादव,संजय राम सहित कई अभिभावक मौजूद थे।