भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत भवन में प्रतीक अस्पताल रंका मोड के सौजन्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया , जिसका शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश सिंह , सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक , प्रदीप पाठक , डॉक्टर निशांक निश्रम , प्रदीप चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 6 यूनिट रक्तदान किया।संस्था की ओर से रक्तदान शिविर के संयोजक प्रथम चौबे एवं संस्था के सचिव सत्यम पांडेय ने रक्तदान करने बाद बताया कि हमने पहला बार रक्तदान किया है और हमारा यह अनुभव काफी अच्छा रहा। हमारे संस्था के सदस्यों द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों को विभिन्न जगहों पर रक्तदान किया गया है। उन्होंने बताया रक्तदान से अच्छा मानव सेवा और कुछ हो ही नहीं सकता है। भविष्य में हमारी संस्था ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन लगातार प्रखंड और हो सके तो पंचायत स्तर पर आयोजित करेगी । मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा ऐसे रक्तदान शिविर से थोड़े थोड़े रक्त इक्कठा कर के हम रक्त की आपूर्ति को दुर कर सकते हैं। उन्होंने बताया की ऐसे और संगठन और संस्था को आगे आना चाहिए और रक्तदान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करना चाहिए। युवाओं को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए जिससे की रक्त की कमी दूर हो सके। संस्था की ओर से रक्तदान करने वालों में सत्यम पांडेय,प्रथम चौबे, विकास वर्मा, अर्जुन उपाध्याय, उत्सव उमंग एवं आशीर्वाद सिंह थे। इसके अलावा चपरी पंचायत के मुखिया शैलेश चौबे एवं समाजसेवी सुनील गुप्ता ने भी रक्तदान किया। मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सुबोधकांत पाठक पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक , प्रदीप पाठक, विकास कुमार बियार, महेश पांडेय उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 50 Second