विशुनपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव प्रखंड के अंतर्गत पुरहे पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल ग्राम सभा का आयोजन पूरहे पंचायत के मुखिया शंभू पासवान एवं ग्राम पंचायत सेवक और सभी वार्ड सदस्य गण एवं पुरहे पंचायत के सभी सम्मानित जनता गण की उपस्थित में संपन्न हुआ। जिसमें पुरहे पंचायत को आगे ले जाने एवं ग्राम पंचायत का विकास कैसे हो इस विषय पर विशेष चर्चा किया गया तथा मुखिया की उपस्थिति में राशन कार्ड ,वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, आवास, नाली इत्यादि का फॉर्म भरा गया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायत के मुखिया शंभू पासवान ने कहा कि हम सब को मिलकर एक ऐसा पंचायत का निर्माण करना है जिसका पहचान पूरे जिला में हो इसके लिए हम सभी को मिलकर काम को समायोजित तरीके से करना होगा एवं कदम से कदम मिलाकर कार्य में साथ देना होगा तभी हम पुरहे पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने में सफल हो पाएंगे। इस मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक तथा वार्ड पार्षद श्री राम, संत कुमार भारती, कृष्णा राम इत्यादि उपस्थित रहे।
Read Time:1 Minute, 45 Second
