भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
गढवा जिला के भवनाथपुर शराब के नशे में धुत प्रधानाध्यापक मीडिया कर्मियों को देख भाग खड़े हुए शीर्षक मिडिया में शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर बीपीओ रविंदर कुमार ने विद्यालय पहुंचकर जांच की.
प्रधानाध्यापक बबन सिंह अक्सर विद्यालय में शराब पीकर आते हैं इसकी पुष्टि बीपीओ रविंद्र रविंद्र कुमार द्वारा जांच के क्रम में कक्षा सातवीं आठवीं के छात्र छात्राओं ने कहीं .इतना ही नहीं विद्यालय से अक्सर गायब रहने वाले बिना सूचना के प्रधानाध्यापक कि आज पोल खुली. शनिवार को बिना सूचना के गायब पाए गए. जिस पर बीपीओ ने उनकी उपस्थिति पंजी में शनिवार को अनुपस्थित कर दिया. छात्र छात्राओं को दिए जाने वाले प्रतिपूर्ति की राशि में जांच के बाद सही पाया.
जांच के बाद बीपीओ रविंद्र कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रधानाध्यापक बबन सिंह द्वारा विद्यालय में शराब पीकर आने की पुष्टि छात्र छात्राओं ने की .उन पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा .साथ ही उन्हें प्रधानाध्यापक के प्रभार से मुक्त किया जाएगा .साथ ही उनके निलंबन के लिए जिला के अधिकारी को पत्राचार किया जाएगा.
305 total views, 1 views today