Read Time:1 Minute, 9 Second
*।*
पलामू: जूम बायोलॉजी कोचिंग सेंटर (आबादगंज)डालटेनगंज के द्वारा सप्ताहिक परिक्षा biology का आयोजनकिया कि गया था।जिसका रिज्लट मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमें बायोलॉजी टेस्ट परिक्षाओं में अधिक अंक लाने वाले बच्चों को ज़ूम बायोलॉजी के निदेशक नीतीश सर के द्वारा बच्चों को मेडल बुक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। zoom biology कोचिंग सेंटर के निदेशक नीतीश सर ने कहे कि हमारे द्वारा जूम बायोलॉजी कोचिंग सेंटर में सप्ताहिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं को मनोबल बढ़े और इससे अधिक अंक वार्षिक परीक्षा में लाएं।
583 total views, 1 views today