Read Time:1 Minute, 5 Second
अरमान खान की रिर्पोट
राँची:-
झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के 4 अगस्त तक के लिए निलंबित होने के 24 घंटे के लिए बाद उन बीजेपी विधायकों ने विधानसभा कैंपस के पोर्टिको को ही ‘सदन’ बना लिया। उन्के इस ‘सदन’ की कार्यवाही के लिए निलंबित विधायक भानु प्रताप शाही को अध्यक्ष चुना गया और फिर कार्यवाही शुरू हो गयी।
पोर्टिको में कुर्सी लगाकर शाही को बिठाया गया और अन्य बीजेपी विधायक उनके सामने सीढ़ी पर बैठ गये। उसके बाद बारी बारी से विधानसभा के ‘प्रश्नकाल’ की तरह अपने-अपने सवाल पूछने लगे। हाथों में ‘मेरा क्या कसूर भ्रष्टाचार और अकाल पर बोलना’ जैसे स्लोगन लिखे तख्ती लिए विधायकों ने इस दौरान अपनी-अपनी बात रखी।
828 total views, 1 views today