रांची से बड़ी खबर आ रही है जहां होटलों में सेक्स रैकेट की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन रोड स्थित करीब आधा दर्जन होटलों में छापेमारी की गई। जहां कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।. इस दौरान एक दर्जन से अधिक महिलाओं को हिरासत में लिया गया। साथ ही हिरासत में लिए गए सभी महिलाओं को थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा को यह जानकारी मिली थी कि रांची के स्टेशन रोड स्थित होटलों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट जैसे अनैतिक काम किए जा रहे हैं. इसी सूचना पर रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों के साथ एक टीम गठित कर आधा दर्जन होटलों में छापेमारी की गई। जहां पुलिस की टीम द्वारा अचानक की गई छापेमारी से स्टेशन रोड में हड़कंप सा मच गया है।. वही कई लोग होटलों के कमरे से अचानक भाग खड़े हुए।. इधर तलाशी के दौरान एक दर्जन से अधिक महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, सभी से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं।
1,233 total views, 1 views today