गढ़वा जिला में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि ये आमजनो के घरों को तो अपना निशाना बना ही रहे हैं साथ में मंदिरों पर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इनके लिए मंदिर से बेशकीमती मूर्तियों की चोरी करना आम बात हो गई। इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गई है। प्रखण्ड से सभी थानेदारों को इसके लिए सख्त निर्देष दिए गए हैं। जिला से सभी मुख्य मंदिर जहां बेशकीमती मूर्तियां हैं निगरानी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राचीन मंदिरों को सुरक्षा देने के लिए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। हाल के दिनों में चोरों ने कांडी के डेढ़ सौ साल पुरानी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर पुलिस को एक नई चुनौती दी है। दरअसल गढ़वा में कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें विश्व विख्यात बाबा बंशीधर नगर में सोने की भगवान श्री कृष्ण राधा प्राचीन मूर्ति, केतार में मां चतुर्भुजी मंदिर, गढ़वा जिला मुख्यालय के मां गढ़देवी मंदिर और स्टेशन रोड में श्री राम लला जी की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति स्थापित हैं।
515 total views, 2 views today