विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा के नेतृत्व में शुक्रवार के दिन प्रखंड के पंचायत अमहर खास एवं पंचायत विशुनपुरा प्रधानमंत्री आवाश के लाभुकों द्वारा आवास का पैसा लेकर आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले लाभुकों का आवास निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान में लाभुकों का बार बार आवास निर्माण कार्य पूरा करने बोलने के बाद भी आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले और पदाधिकारियो के सामने बदतमीजी करने वाले दो लाभुक पंचायत अमहर खास के महुलिखुर्द गाँव निवासी उदेश चंद्रबंशी एवं पंचायत विशुनपुरा के लाभुक पति मदन कुमार रवि को गिरिफ्तार करवाते हुए बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा प्रशासन को अग्रेतर कार्रवाई हेतु थाना भेजवा दिया।उन्होंने कहा कि प्रखंड में वैसे लाभुक जो पैसा लेकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए हैं,वे 15 अगस्त तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर ले नहीं तो वैसे लाभुक पर एफआईआर करते हुए भुगतान की राशि वापस करने का नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई किया जाएगा ।इस मौके पर प्रखंड आवास कोडिनेटर नागेंद्र कुमार प्रखंड कर्मी सहित एएसआई संजय महतो के साथ पुलिस बल मौजूद थे।
614 total views, 1 views today