कप देकर सम्मानित करते अतिथी
भवनाथपुर। टाउनशिप सेल मैदान आर स्पोर्ट क्लब के तत्वधान में चल रहे तीन दिवसीय पुरुष /महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुरुष वर्ग में कैलान बनाम श्री बंसिधार नगर वही महिला वर्ग में टाउनशिप बनाम कांडी के बिच फाइनल मैच खेला गया जिस में 0-1से श्री बंशीधर नगर और 0-2 से टाउनशिप की टीम कप पर किया कब्ज़ा। जिन्हें कप व खेलाड़ियों को मैडल दे कर किया गया सम्मानित। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि एसबीई मैनेजर नीलेश्वर कुमार व वरिष्ठ खिलाड़ी वैश खान ने संयुक्त खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मार कर सुरुवात की। फुटबॉल मैच 60 मिनट का खेला गया। इस बीच दोनों ग्रुप की टीमों ने पहले हाफ में बराबरी पर रही दूसरी हाफ में पुरुष वर्ग में पेनल्टी से एक गोल देगे वही महिला वर्ग में 2 गोल कर अपने अपने कप पर कब्ज़ा जमाया। मैच रेफरी की भूमिका जुल्फीकर (मंटू), सुनील कुमार, अवधेश कुमार ने निभाई। मौके पर एसबीई मैनेजर ने कहा कि फुटबॉल मैच ग्रामीण क्षेत्र का महत्वपूर्ण खेल है। फुटबॉल मैच को बड़ा दिलचस्पी से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उसे निखारने की आवश्यकता है। मैच हारना जितना सिक्के के दो पहलू है उसे स्वीकारना होगा। वही वैश खान ने कहा की मै धन्यवाद करना चाहूंगा इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष मिना जी को जो खेल के प्रिय लगी रहती है इस मैदान को इन्होने जीवित रखा है। खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। आयोजन समिति द्वारा इस तरह की पहल सराहनीय है। धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट के अध्यक्ष मिना देवी ने दी। मौके पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, धर्मेन्द्र चौबे, सुनील पांडेय , बाउवा, विवेक, संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
601 total views, 1 views today