मंझिआंव(गढ़वा):राधाकृष्ण मंदिर परिसर में कृष्णा की छठी भंडारा में उपद्रवियों ने फर्नीचर व्यवसायी पर किया जानलेवा हमला ……….
घायल सुदेश्वर शर्मा की स्थिति नाज़ुक ……
रांची किया गया रेफर…..
विरोध में व्यवसायी संघ ने बंद करवाई दुकाने…..
थाना का घेराव कर एवं आवेदन देने आए व्यवसाई……गिफ्तारी सहित कड़ी कार्यवाही की मांग की।
मझिआंव: मझिआंव राधा कृष्ण मंदिर में बुधवार को रात्रि आठ बजे भगवान श्री कृष्ण के छठी समारोह के दौरान चल रहे भंडारे के बाद मंदिर में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आ रहे फर्नीचर व्यवसाई सुदेश्वर शर्मा एवं उनके पुत्र अमरेश कुमार शर्मा के साथ असमाजिक तत्वों के द्वारा ईट, लाठी डंडे, एवं तलवार से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल सुदेस्वर शर्मा को निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल के बेहतर चिकित्सा के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर राधा कृष्ण मंदिर के समीप व्यवसाई के साथ मारपीट की घटना के विरोध में मझिआंव बाजार की सभी दुकाने बंद रही। गुरुवार को सुबह सैकड़ों व्यवसाई अपनी दुकानें बंद कर दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचे और बैठक की। इस दौरान लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन रहने के बाद भी बिना डर भय के असमाजिक तत्वों के द्वारा ब्यवसाई पर जानलेवा हमला किया जाना हमारे समाज के लिए काफी खतरनाक है।
पिंकू सोनी ने कहा कि कुछ लोग दबंगई दिखाकर हम व्यवसाई वर्ग के लोगों में खौफ पैदा करना चाहते हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन असमाजिक तत्वों ,उपद्रवियों, कायरो से कहना कि वो अब जिस भाषा मे समझेगा उसी भाषा मे समझाया जाएगा।
इनके अतिरिक्त कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और थाना में एफ आई आर दर्ज कराने पर सहमति जताई। साथ ही जानलेवा हमला करने वाले सभी लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई।
व्यावसई सुदेश्वर शर्मा पर जानलेवा हमला करने पर आक्रोशित लगभग हजारों की संख्या में व्यवसायी दुर्गा मंदिर परिसर में बैठक करने के बाद पैदल चलकर मझिआंव थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर मारपीट के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान घायल व्यवसाई के पुत्र अमरेश शर्मा द्वारा उसके पिता पर जानलेवा हमला करने वाले मझिआंव कला सुरवार टोला निवासी विजय सिंह के पुत्र बद्री सिंह एवं उनके भतीजे बलवीर सिंह सहित एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दर्ज प्राथमिकी अमरेस द्वारा कहा गया है कि वह राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाबा केशव नारायण दास के बुलावे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मंडली के साथ मंदिर जा रहे थे। मंदिर के समीप बद्री सिंह एवं पंकज सिंह द्वारा उसे एवं उसके पिता को गाली गलौज करते हुए कालर पकड़कर मारपीट किया गया। उसके बाद कुछ लोगों के समझाने बुझाने के बाद वे लोग चले गए थोड़ी ही देर बाद बद्री सिंह तथा बलबीर सिंह सहित लगभग एक दर्जन लोगों को लेकर आए और तलवार लोहे की रॉड एवं इट से मारने लगे मैं किसी तरह उन लोगों से बचकर उनके घेरे से बाहर निकला। इस दौरान तलवार, राड एवं ईट की मार से मेरे पिता मूर्छित हो गए। इसके बाद हमला करने वाले लोगों ने उन्हें मरा समझकर वहां से चले गए।
इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तथा थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो द्वारा सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने के आश्वासन के बाद सभी व्यवसाई अपने अपने घर वापस लौट गए।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो-ने बताया कि इस घटना को थाना में कांड संख्या 103/22, दिनांक 25/08/22, धारा 307 सहित कई अन्य सुसंगत धाराओं के तहत बद्री सिंह एवं उसके सहयोगियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
317 total views, 2 views today