बिशुनपुरा संवादाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
दिन बुधवार को पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार (LSDGs) के अंतर्गत ग्राम पंचायत से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे अमहर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में फूल – मलाओ तथा बाजे – गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बताते चलें कि गढ़वा जिले से एकमात्र ललित नारायण सिंह का चयन प्रशिक्षण के लिए हुआ था। अमहर पंचायत के मुखिया ने कहा कि यह उपलब्धि मेरा नहीं बल्कि अमहर पंचायत के समस्त ग्रामीण जनता का है । उन्होंने कहा कि पंचायत व प्रखंड के विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधि को एक साथ मिलकर केंद्र व राज्य से मिलने वाली विकास राशि से पंचायत के हर गांव को स्वच्छ तथा आत्मनिर्भर बनाना है। हर घर में नल से पानी, हर घर को पक्का आवास, शौचालय,लैंगिक शिक्षा तथा निर्धनता को दूर करने के लिए लघु व कुटीर उद्योग के माध्यम से ही निर्धनता को दूर किया जा सकता है।तथा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने की जरूरत है।मौके पर चिंटू प्रताप,वार्ड सदस्य मुकेश कुमार मेहता, अनुरुध कुमार, राजेश कुमार,मनोज देव, ललटू सिंह ,अजय सिंह, राम अवतार सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
555 total views, 1 views today